पुलिस झंडा दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस थाना अंडा

दुर्ग

 

शहीदों के याद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मान बद्री नारायण मीणा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण)श्रीमान अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री मान देवांश सिंह राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती श्रुति सिंह की अगुवाई में थाना अंडा क्षेत्र के ग्राम कुथरेल में पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश के तारतम्य में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस झंडा दिवस का आयोजन थाना स्तर पर किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना अंडा क्षेत्र के ग्राम कुथरेल में शहीदों की याद में ग्राम कुथरेल के हाई स्कूल प्रांगण में थाना अंडा के द्वारा पेंटिग, रंगोली एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 29/10/2021 को किया गया जिसमें कुथरेल हाई स्कूल में थाना प्रभारी श्रीमती श्रुति सिंह,प्रधान आरक्षक कमलेश साहू आरक्षक अश्वनी यदु, अजय ढीमर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुथरेल की प्रिंसपल मैडम इंदु मलिक जी, सरपंच ग्राम पंचायत कुथरेल श्रीमती राजश्री प्रदीप चन्द्राकर, उप सरपंच लोमश चन्द्राकर, महिला वार्ड पुलिस की टीम उपस्थित रहे एवं छात्र/ छात्रों द्वारा भाग लिया गया शहीदों के याद में पुलिस झंडा/राष्ट्रीय एकता दिवस यादगार रहा।

 

दुर्ग ग्रामीण युसुफ चौहान की रिपोर्ट

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING