



महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी के बालोद प्रवास के दौरान रेडक्रास सोसाइटी बालोद के सदस्यों ने भेंट मुलाकात की । भेंट मुलाकात के दौरान जिला रेडक्रास बालोद के चेयरमेन डॉक्टर प्रदीप जैन के नेतृत्व में प्रबंध समिति के सदस्यों ने राज्यपाल को शाल एवं गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया ।
चेयरमेन रेडक्रास डॉक्टर प्रदीप जैन ने राज्यपाल को जिले की गतिविधियों के संबंध में बताते हुए कहा कि जिला बनने के बाद 2013 में रेड क्रॉस का गठन किया गया तब से आज तक किसी भी राज्यपाल का ज़िला मुख्यालय बालोद में प्रवास एवम् विशेष रूप से रात्रि विश्राम नहीं हुआ है।यह प्रथम अवसर है रेडक्रास के प्रदेश अध्यक्ष हमारे बीच पहुंचे है जिससे रेडक्रॉस के सदस्यों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा ,और रेडक्रॉस बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमेशा तैयार रहेगी। राज्यपाल ने सभी पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के बाद अपने विचार रखें और कहां की हम सभी को 2025 के अंत तक टीवी मुक्त भारत अभियान चलाकर टीवी को भारत से भगाना है, वार्तालाप के दौरान राज्यपाल महोदय जी को प्रबंध समिति सदस्य ऐनुका सार्वा जो स्वयं कैंसर वॉरियर है।और अपने हौसलों व आत्म विश्वास से आज वह ब्रेस्ट कैंसर को हराकर समाज में स्तन कैंसर के लिए महिलाओं में जागरूकता लाने का काम कर रही है, तब राज्यपाल ने बधाई देते हुए चेयरमेन डाॅ.प्रदीप जैन व राज्य प्रतिनिधि तोमन साहु को इसके लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कहा। राज्यपाल ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा की रेडक्रॉस में संरक्षक सदस्य एवं आजीवन सदस्य की संख्या को बढ़ाना है तथा आसपास के उद्योगों से फण्ड प्राप्त करने के लिए सार्थक प्रयास करने की बात कही। वृद्धा आश्रम व दिव्यांगों के लिए विशेष कार्य करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए कहा। राज्यपाल के साथ सार्थक चर्चा के बाद रेडक्रास राज्य प्रतिनिधि तोमन साहु व अन्य सदस्यों ने स्मृति चिन्ह के रूप में कांसे के बर्तन में धान, कोदो, व कुटकी भेंटकर छत्तीसगढ़ संस्कृति को बताने का प्रयास किया। राज्यपाल ने रेडक्रास के कार्यों की समीक्षा करने के बाद रेडक्रास को बेहतर संचालित करने के लिए सभी सदस्यों को बधाई दिये।
महामहिम राज्यपाल से भेंट मुलाकात के समय डॉ रूपल पुरोहित राज्य सचिव रेडक्रास रायपुर एसडीएम बालोद सुरेश साहु, चेयरमेन डॉ प्रदीप जैन, राज्य प्रतिनिधि तोमन साहु, वाइस चेयरमेन श्रीमती कमला वर्मा प्रबंध समिति सदस्य दिनेश तापड़िया ऐनुका सार्वा व जिला संगठक रेडक्रास चन्द्रशेखर पवार उपस्थित रहे।