कुथरेल के तालाब में मिला महिला का शव, ASP सहित पुलिस अमला मौके पर मौजूद, जांच में जुटी पुलिस

बालोद

गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कुथरेल के तालाब में आज एक महिला की लाश तैरती हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही रनचिराई पुलिस, गुंडरदेही पुलिस और अर्जुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम पूजा साहू पति कवि शंकर साहू उम्र 24 वर्ष है। दीपिका महिला का दो वर्ष पूर्व की पूजा की शादी हुई है। उनकी 1 वर्ष की बेटी भी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला ने बीएड की पढ़ाई की थी एवं उनका स्वभाव बहुत अच्छा था। मायके पक्ष से आये भेल कुमार चंद्राकर ने मृतक परिवार पर आरोप लगाया कि इस बीच महिला की व्यवहार बहुत अच्छी है। इस महिला को मर्डर कर के तालाब में फेंका गया है उनके पति व सास-ससुर पर उचित कार्यवाही की मांग करते हैं नहीं तो हम पूरे परिवार के समस्त ग्रामवासी घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

फिलहाल घटना स्थल पर डॉग स्पॉट की टीम पहुंची है एवं बालोद जिले के तीन थाना के थाना प्रभारी घटना की जांच में जुटी हुई है।

घटना संदिग्ध होने के कारण बालोद एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते, बालोद जिले में बड़े से बड़े क्राइम सूलझाने वाले अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू एवं साइबर निरीक्षक रोहित कुमार मालेकर , गुंडरदेही थाना प्रभारी भानु प्रताप साव रनचिरई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचकर इस घटना की जांच कर रहे हैं। 6:00 बजे की जानकारी मिलने के बाद संदिग्ध होने के कारण अब तक समाचार लिखे जाने तक के महिला के शव अभी तक तालाब में तैर रही है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING