



बालोद-छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं NSUI छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी के बयान के विरोध में आज बालोद NSUI द्वारा भजपा कार्यालय सहित अन्य कई सार्वजनिक जगहों पर “भाजपा थूकदान” रखा और कहा कि “भाजपा नेता कृपया यहाँ थूके छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान पर नही समाज और सोच दोनों की स्वच्छता जरूरी है”
उक्त कार्यक्रम छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश सचिव जितेंद्र पांडेय,बालोद NSUI जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव, जिला संयोजक तिलक देशमुख, बालोद विधानसभा अध्यक्ष शुभम मिश्रा, देवेन्द्र साहू, लकी सिन्हा, मनीष साहू, देवेन्द निषाद, राजेन्द्र ठाकुर, दिव्यम शर्मा, मयंक गंगराले, कुणाल सेन, विजय कुमार, प्रियांशु दास, एवं अन्य NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे।