



बालोद
डौंडी थाना क्षेत्र का मामला जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है ग्राम सुरडोंगर में घटी घटना का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ चुका है जिसमें 7 तारीख को भीम रेजीमेंट के द्वारा बालोद के घड़ी चौक में सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंका गया ग्राम सुरडोंगर के श्मशान घाट में अवैध रूप से बनाए गए मकान को तोड़ने का यह मामला अब आंदोलन में बदल चुका है मामले में पीड़ित गणेशराम बघेल और उनके परिवार के द्वारा गांव से 1 किलोमीटर दूर श्मशान घाट में घर बनाकर रह रहे थे और बनाएं घर को गांव के सरपंच कोमेश कोर्राम जो कांग्रेस के डौंडी ब्लाक के अध्यक्ष हैं और समस्त गांव वालों ने एक साथ मिलकर पीड़ित परिवार गणेश राम के घर को तोड़ कर पूरी तरीके से तबाह कर दिया था जिसमें उसके घर में रखें बच्चों के कॉपी पुस्तक घर में रखे सभी सदस्यों के कपड़े एवं सभी दैनिक उपयोग में लाने वाले सामानों को जला दिया गया एवं उनकी पत्नी एवं बच्चों को भी लाठी-डंडों एवं लात घूँसों से घसीट घसीट कर मारा गया एवं जातिगत गाली गलौज करके पूरे गांव वालों के सामने उनको अपमानित किया गया है
इस घटना को लगभग डेढ़ माह बीत चुके हैं। इस मामले में गणेश राम को अब तक न्याय नहीं मिला यह घटना 30 जनवरी की है जिसे लगभग न्याय की उम्मीद में देखते देखते डेढ़ महीने हो चुके हैं जिसमें पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ही भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के द्वारा यह आंदोलन किया गया था जिसमें पीड़ित परिवार को साथ में लेकर भीम रेजीमेंट शहीद वीर नारायण बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और जय भीम के नारों के साथ रैली भी निकाला गया।
जिसमें भीम रेजीमेंट की टीम बस स्टैंड से होते हुए मिनीमाता चौक घड़ी चौक और दल्ली राजहरा चौक से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जिसमें इस आंदोलन में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल पुलिस बल तैनात किए गए थे जिनको चकमा देते हुए भीम रेजिमेंट की पुरी टिम घड़ी चौक में सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंकने में सफल रही पुतला दहन के पश्चात भीम रेजीमेंट के प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी आदित्य टंडन योगेंद्र उके ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्यपाल के नाम से बालोद एसडीएम गंगाधर वाहिले के नाम से ज्ञापन सौंपा और कहा की पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले और जिन्होंने इनके घर को जलाया, और ईनके साथ मारपीट किया है उन लोगों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करें एवं गिरफ्तार करें उमेश सोनवानी और युगल किशोर ने पीड़ित परिवार के लिए एसडीएम को कहा कि यह परिवार पिछले डेढ़ महीनों से अपने न्याय के लिए भटक रहा है जिन्हें सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला आज यह परिवार न्याय के लिए पिछले 10 दिनों से पुलिस थाना डौंडी के सामने अपने पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठा हुआ है लेकिन अभी तक इस परिवार को न्याय नहीं मिला ना ही इस परिवार के साथ मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया और इस घटना को लगभग डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अभी तक वह अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और ऐसी क्या मजबूरी आ गई है कि शासन प्रशासन मौन बैठा हुआ है
अपना आशियाना तोड़े जाने के बाद बेघर हुए गणेश राम बघेल पिछले 10 दिनों से न्याय की मांग को लेकर डौंडी थाना के सामने अपने पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठा हुआ है जो भीम रेजिमेंट टीम के साथ धरना प्रदर्शन करने जिला बालोद पहुंचे थे और उनका कहना है कि उनके घर को तोड़ने वाले सरपंच उपसरपंच एवं गांव के वह लोग जिन्होंने हमें मारा-पीटा उन लोगों के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम डौंडी थाना के सामने धरने पर बैठे ही रहेंगे।
पीड़ित परिवार के लिए भीम रेजिमेंट ने लगाई गुहार
भीम रेजीमेंट के प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को जमीन पट्टा सही दो कमरों का घर दिया जाए दैनिक उपयोग के सामान उपलब्ध कराया जाए पीड़ित को उचित मुआवजा राशि प्रदान किया जाए और f.i.r. में छूटे अन्य सभी धाराओं को जोड़कर आरोपी के ऊपर उचित कार्रवाई करें और जल्द से जल्द इस मामले में जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें।
पूरे बालोद जिले में गूंज उठा जय भीम का नारा
पीड़ित परिवार के लिए आंदोलन में उतरे भीम रेजीमेंट की टीम ने जय भीम के नारों के साथ पुरे बालोद जिले में रैली निकाला
और इस आंदोलन में, प्रदेश उपाध्यक्ष युगल किशोर साहू, प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी, दुर्ग संभाग संयोजक ज्ञानेश कुर्रे, जिला संयोजक कुलदीप कौशल, भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष बालोद आदित्य टंडन ,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार उइके , रायपुर जिलाध्यक्ष् जिराखन बांधे, कांकेर जिलाध्यक्ष मनिष मालेकर , विजय चंदेल, सुरज बांधे,गोवर्धन टंडन ,चन्द्रकांत कुर्रे भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़, आशिष रात्रे जिलाध्यक्ष धमतरी बहुजन समाज पार्टी, कई अन्य समाज के भी पदाधिकारी गण इस आंदोलन में सम्मिलित हुए थे।
बालोद से अमजद चौहान की रिपोर्ट