



ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले 4 साल से 12 साल के बच्चों को उनके रोजा का इनाम मोमेंटो और सनद देकर उनका हौसला अफजाई किया गया, मालूम हो कि पूरे प्रदेश में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की जानिब से नन्हे रोजदार के बैनर तले इनाम दिए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज जामा मस्जिद के सामने शानदार प्रोग्राम के जरिए आज पूरे प्रदेश की टीम के साथ 150 बच्चों और उनके वालिद वालिदा के साथ मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान मस्तूरातो की बड़ी तादात मौजूद रही पूरे प्रोगाम को समाज के लोगों ने काफी सराहा। आज का प्रोग्राम बालोद जिला अध्यक्ष और उनकी टीम प्रोग्राम का आयोजन किया जिला अध्यक्ष अजहर कुरैशी के साथ रहीम मोहम्मद, बशीर खान, इस्माइल खान, कामरान खान,आवेश मेमन, अरमान अंसारी,हकीम ताज,रिजवान कुरैशी, निजामू कुरैशी ,मोनू खान ,जमील बख्श ,हक्कानी हसन ,सलीश कुरैशी अमान खान सहित बालोद जिले की पूरी टीम मेजबान थी और मेहमान थे प्रदेश अध्यक्ष सिराज भाई , जुबेर खान प्रदेश उपाध्यक्ष, फहीम अंसारी प्रदेश सचिव, शबान खान रायपुर संभाग अध्यक्ष ,शाहबाज खान , यासिर भाटी रायपुर शहर अध्यक्ष, आसिफ भींड सरा, सैयद फैसल इमाम प्रदेश मीडिया इंचार्ज के साथ दुर्ग संभाग अध्यक्ष हाजी जाहिद अहमद खान और अर्शिया आलम बाजी (हमशीरा ग्रुप ) दुर्ग संभाग अध्यक्ष के साथ जामा मस्जिद बालोद के सदर शाहिद अहमद खान पूरे प्रोग्राम के दौरान मौजूद रहे। बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे इस प्रोग्राम की खुलें मन से सबने तारीफ की और सदर साहब ने इस मौके पर फाउंडेशन को ग्यारह हजार रूपये बतौर सहयोग अपनी ओर से प्रदान किया।
*पूरे प्रोग्राम की निजामत आदिल हामिद सिद्दीकी (एडवोकेट) साहब ने किया प्रोग्राम के दौरान इस साल हज यात्रा में जाने वाले हाजी अब्दुल कादिर मनिहार का गुलपोशी और शाल ओढ़ाकर इस्तकबाल किया गया* ।
*प्रोग्राम के आखिर सभी लोगों के लिए भोजन का इंतजाम बालोद जिला की टीम ने किया जो याकूब खान के देखरेख में किया गया प्रोग्राम के तमाम लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की*
*आखिर में सबका शुक्रिया अर्शिया बाजी (हमशीरा ग्रुप) संभाग अध्यक्ष दुर्ग ने किया*।