नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी चुनाव जीतने के बाद जामा मस्जिद बालोद में रमजान के पहले जुमा में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को किया धन्यवाद ज्ञापित , बालोद वासियों ने कहा -जनप्रतिनिधि हो तो ऐसी

अब तक लोगों ने सिर्फ ऐसे नेताओ को देखा है जो चुनाव होने के पहले तक जनता के बीच, धार्मिक स्थलों में वोट की अपील के लिए पहुंचते हैं पर इसके विपरित बालोद नगरपालिका की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी जी चुनाव जीतने के बाद आज जामा मस्जिद बालोद में रमजान के पहले जुमा में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया.
बालोद नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी का बालोद मुस्लिम समाज के लोगों ने जामा मस्जिद बालोद में स्वागत इस्तकबाल किया इस अवसर पर इंतजामियां कमेटी जामा मस्जिद के मुतवल्ली सदर शाहिद अहमद खान खलील अहमद राजू भाई सईद तिगाला आदिल गोरी आफताब आलम इलियास सिद्दीकी ताहिर ताज जावेद तिगाला हाजी अशरफ जाहिद अहमद खान हाजी अफजल रिजवी साबिर खान समाज के प्रमुख लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी वह मुस्लिम समाज का दो-तीन प्रमुख मांग को मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शाहिद खान ने बालोद नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी को पूरा करने की मांग की जिस पर नगर पालिका के अध्यक्ष ने अपनी सहमति प्रदान की है और कहा है कि मैं शपथ लेने के बाद निश्चित तौर पर समाज का जो भी प्रमुख मांग है उसको पूरा करूंगी ।।।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING