निवेंद्र टेकाम सहित नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ,शहर को स्वच्छ सुंदर के साथ प्रदेश के एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में करेंगे कार्य – कुंवर लाल निवेंद्र

डौंडीलोहारा :- बालोद जिले के डौंडी लोहारा नगर पंचायत में अब भाजपा ने वापसी कर ली है। बुधवार को यहां नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम सहित 15 वार्ड के पार्षदों ने शपथ लिया। इन 15 पार्षदों में 08 भाजपाई समर्थित पार्षद हैं। वही इस शपथ के बाद अब शहर के विकास की जिम्मेदारी डौंडीलोहारा राजपरिवार के युवराज कुंवर लाल निवेंद्र टेकाम ने संभाल ली है और शपथ के साथ ही निवेंद्र ने कहा शहर को स्वच्छ सुंदर के साथ प्रदेश के एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य करेंगे।

आपको बतादे डौंडी लोहारा नगरपंचायत सीएमओ बंजारे द्वारा नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम को हस्ताक्षर करवाया। तो वहीं एसडीएम शिवनाथ बघेल द्वारा अध्यक्ष और सभी पार्षदों को शपथ दिलाया गया। सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं भाजपा नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम को उनके केबिन में ले जाकर कुर्सी पर बिठाकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ने नगर वासियों सहित मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने इस कुर्सी पर बैठने का मौका दिया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वार्डों के विकास को लेकर उनका ध्यान रहेगा। ट्रिपल इंजन की सरकार के जरिए शासन की योजनाओं को नगर की हर वार्ड और गली तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। ज्ञात हो कि कांग्रेस को इस चुनाव में करारी हार देखने को मिली थी। जहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी लाल निवेंद्र सिंह टेकाम चुनाव जीते हैं तो वही कुल 15 वार्डों में से 08 वार्डों में भाजपा के 03 निर्दलीय 4 कांग्रेस के पार्षद विजयी हुए है।

काफी बहुमत के साथ भाजपा चुनाव जीतकर नगर पंचायत पर अपनी सीट पाने में कामयाब रही है। यह दूसरा अवसर है जब नगर पंचायत लोहारा के इतिहास में यहां भाजपा का अध्यक्ष बना है। इसके पूर्व सिर्फ एक बार यहां भाजपा का अध्यक्ष बना था। उसके बाद कांग्रेस का ही कब्जा बना हुआ था। पिछली बार भी कांग्रेस की ही अध्यक्ष थी। लेकिन इस बार भाजपा ने यहां तख्ता पलट कर दिया है।

शपथ ग्रहण समारोह के ये रहे अतिथि

शपथ समारोह में लोहारा राजपरिवार के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष कुँवर लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम के साथ चाचा कौशल टेकाम , छाया टेकाम समस्त परिवारिक गणों के साथ समस्त पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत परिसर डोंडी लोहारा नगर पंचायत में हुआ।

जिसके मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, सीएम निजी सहायक तुलसी कौशिक ,अध्यक्षता में भाजपा जिला अध्यक्ष बालोद चेमन देशमुख ,विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा राकेश यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष लोहारा कुसुम शर्मा , जयलाल मालकेर जनपद उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा रूपेश सिन्हा, रेंगाडबरी मंडल अध्यक्ष उत्तरा धरेन्द्र , संदीप लोढा माया ठाकुर, सोमेन देशमुख देव देवांगन प्रीतम साहू दिलीप भंसाली टाल साहू गैदमल भंसाली पूनम जैन जनभागीदारी अध्यक्ष जशराज शर्मा , धर्मन्द्र निषाद , इक़बाल अरोरा प्यारेलाल निषाद, हीरा ठाकुर लता गुप्ता मनीष राजपूत , रवि जैन, लिलेन्द सिन्हा धीरेंद्र टाक पलाश गुप्ता धीरज जैन मोती संचेती, दिलीप बाफना, थानेश्वर यादव , शिवचरण सिन्हा, मीनू ठाकुर अशोक सिन्हा, तुकाराम साहू बलदाऊ सेन गौकरण सिन्हा , मनीराम बघेल , शत्रुधन ,तिलक यादव, प्रकाश जैन अभय साहू है एवं विशेष योगदान नगर विकाश किसान समिति के समस्त पदाधिकारी व गणमान्य लोगो का रहा जिसमे नागरिक उपस्थित रहे….

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING