



बालोद।
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। कोई अपने करीबियों को टिकट दिलाने के लिए लगा हुआ है तो कोई खुद दावेदारी करने के लिए प्रदेश के बड़े नेताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। ऐसे में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां बालोद नगर पालिका के दो बार के अध्यक्ष विकास चोपड़ा और उनकी पत्नी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे।
दरअसल बालोद नगर पालिका में अध्यक्ष पद का आरक्षण सामान्य महिला होने के बाद कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका विकास चोपड़ा का नाम जोरो शोरो से चर्चा में रहा है। ऐसा माना जा रहा था की विकास चोपड़ा का कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में अच्छे संबंध और पकड़ होने के कारण कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका चोपड़ा का टिकट लगभग तय माना जा रहा था।
इसी बीच दो बार के नगर पालिका अध्यक्ष रहे विकास चोपड़ा की पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। प्रियंका विकास चोपड़ा ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि जब से बालोद पालिका अध्यक्ष पद महिला अरक्षित हुआ बहुत से लोग मुझे चुनाव लड़ने की सलाह और भरपूर सहयोग देने की बात कह रहे कुछ समाचार पत्रों में भी मेरा नाम सामने आ रहा उन सभी का बहुत शुक्रिया ।
ये पहले व्यक्ति रहे जिन्हें बालोद की जनता ने दो बार इस पद रहने का ऐतिहासिक गौरव दिया और 10 वर्षों तक वे इस पद पर रहे यही मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इनकी पत्नी होना इस बात का आधार नहीं हो सकता की अब इस टिकट पर मेरा हक है।
मुझे लगता है कि जो महिलाएं सक्रिय रूप से राजनीति से जुड़ी हुई हैं उनमें से किसी को मौका मिलना चाहिए जब कभी मुझे लगेगा कि मै उपयुक्त हूं जरूर टिकिट मांगूंगी। पर हां लोगों का स्नेह और प्रोत्साहन को देखते हुवे भविष्य में सक्रिय राजनीति में आने का मन जरूर बना रही हूं बाकि जैसा पार्टी और मेरे पति उचित समझें | मैंने अपने मन की बात से आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान. दीपक बैज जी और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मान. फुलोदेवी नेताम जी से मुलाकात कर उनको भी अवगत करा दिया है।