बालोद जिला भाजपा के अध्यक्ष बने चेमन देशमुख,,,,छात्र राजनीति से शुरू हुआ राजनीति का सफर

बालोद । भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के अंतर्गत बालोद जिले के मंडल अध्यक्षो की नियुक्ति के बाद आखिरकार राजनीतिक हलकों में लगातार चर्चा का विषय जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हो रही थी अनेक दावेदारों के नाम पर रायशुमारी हेतु जिला चुनाव प्रभारी नीलू शर्मा के आगमन के बाद दावेदारों के नामो पर अटकलों का दौर चल पड़ा था जो आज रुक गया और दोपहर जिला भाजपा कार्यालय में लगभग 600 से अधिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में जिला चुनाव प्रभारी ने नए जिलाध्यक्ष के रूप में चेमन देशमुख के नाम की घोषणा की जैसे नाम की घोषणा हुई वैसे ही कार्यकर्ताओ में उत्साह का संचार दौड़ पड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने स्कूली जीवन मे छात्र राजनीति की शुरुवात करने वाले चेमन देशमुख को कुशल संगठक माना जाता है भिलाई जिला संगठन के सहप्रभारी के रूप में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले देशमुख वर्तमान में जिला भाजपा के महामंत्री भी है सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में उन्होंने अलग पहचान बनाई है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भी बाल स्वयं सेवक रहे हैं जिला अध्यक्ष की नियुक्ति होने पर चेमन देशमुख को बालोद मंडल से वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत जैन पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव कृष्णकांत पवार प्रतिभा चौधरी शाहिद खान पार्षद कमलेश सोनी सुरेश निर्मलकर मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा जिला मंत्री अम्बिका यादव पालक ठाकुर कल्याण साहू कृतिका साहू संतोष कौशिक नरेंद्र सोनवानी विनोद जैन रविप्रकाश पांडेय महेश पाठक समीर खान रौनक कत्याल सौरभ जैन हरीश दुबे शेखर यादव गिरिजेश गुप्ता अमित दुबे राजीव शर्मा शरद ठाकुर सुनीता मनहर प्रतिमा यादव दीपक देवांगन प्रभाकर बाघमार रमेश नाहटा लोकेश साहू कैलाश बिसाई शुभम जैन मनीष माधवानी गौतम वाधवानी संदीप सारडा जितेंद्र निर्मलकर बहुरनेताम मोहन साहू दुष्यंत साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING