



आज दिनांक 05 दिसंबर 2024 को शासकीय घनश्याम सिंह महाविद्यालय बालोद में रेड क्रॉस विभाग और एनएसएस विभाग के सहयोग से विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, इसके बाद रैली का आयोजन किया गया, मानव श्रृंखला द्वारा एड्स का प्रतीक चिन्ह बनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती भाग्यश्री लक्ष्मी आईसीटीसी काउंसलर जिला अस्पताल बालोद,विशेष अतिथि श्रीमती माया पवार sti काउंसलर जिला हॉस्पिटल बालोद, शाइना फातिमा टी आई काउंसलर बालोद, वेद प्रकाश साहू , टी आई प्रोजेक्ट मैनेजर सूत्र समाज सेवी संस्था टी आई बालोद से प्रोफेसर जी एन खरे, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय बालोद, प्रोफेसर टी आर ठाकुर, प्रभारी यूथ रेड क्रॉस महाविद्यालय बालोद, NSS प्रभारी देवेंद्र साहू,NSS के सभी छात्र-छात्राओं,यूथ रेड क्रॉस के सभी छात्र-छात्राओं ने, एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
आईसीटीसी काउंसलर भाग्यलक्ष्मी के द्वारा एचआईवी एड्स के संक्रमण एवं बचाव के बारे में सारगर्भित जानकारी दिया गया प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, सूत्र समाज सेवी संस्था टी आई बालोद के प्रोजेक्ट मैनेजर वेद प्रकाश साहू द्वारा नाकों स्ट्रक्चर, मुख्य एवं ब्रिज समुदाय के बारे में जानकारी दिया गया
सभी मुख्य अतिथियों का सम्मान शील्ड भेंट कर किया गया एवं आयोजन क प्रभारी सर का सम्मान भी शील्ड भेंट किया गया ।