तोमन साहू राज्य प्रबंध समिति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पद पर निर्वाचित

जनपंद पंचायत सभागार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बालोद के लिए विभिन्न पदों पर निर्वाचन हुआ एस डी एम प्रतिमा ठाकरे निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन कराया गया निर्वाचन हेतु सभापति के लिए डॉक्टर प्रदीप जैन सह सभपति के लिए कमला वर्मा कोषाध्यक्ष के लिए रूपनारायण देशमुख निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुए राज्य प्रतिनिधि के लिए तोमन साहू एवं सौरभ लुनिया के मध्य मतदान कराया गया जिसमें तोमन साहू को 17 एवं सौरव लूनिया को 12 वोट प्राप्त हुए इस प्रकार तोमन साहू 05 वोट से राज्य प्रतिनिधि के लिए निर्वाचित हुए सभी को निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनाव उपरांत निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिमा ठाकरे द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई
इस अवसर पर इंडियन रेड क्रास सोसायटी जिला शाखा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में डाक्टर ए व्ही महेश्वर मोहन भाई पटेल बृजेश पांडे राकेश यादव ओमप्रकाश टुवानी आसवानी यादव शशिकला देशमुख शरद ठाकुर दिनेश तापरिया महेश पांड्ये प्रेमचंद क्षीरसागर डॉक्टर किशोर साहू किशोर कराड़े अकबर तिगाला राकेश द्विवेदी रवि पांडे कमलेश सोनी एनुका सर्वा अंचल प्रकाश साहू असवान बारले मोना टुवानी राधा कौशिक कदमनी यादव यादव के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री सूर्यवंशी सर एवं तहसीलदार बालोद आशुतोष शर्मा जिला संगठन रेड क्रॉस चंद्रा शेखर पवार मनमोहन धाकड़ सौरभ शर्मा की उपस्थिति रही

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING