



बालोद, 17 अक्टूबर 2024
जिला मुख्यालय बालोद स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद में शुक्रवार 18 अक्टूबर को दोहपर 12.30 बजे से किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कीर्तिका साहू, सरपंच संघ बालोद के अध्यक्ष श्री अरूण साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार देशमुख एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गोण्डवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश कुमार ठाकुर, मुख्य वक्ता केद्रीय अध्यक्ष अखि. भा. हल्बा हल्बी आदिवासी समाज श्री देवेन्द्र माहला उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय समुदाय तथा उनके परंपराओं का छत्तीसगढ़ के इतिहास, संस्कृति कला एवं अन्य क्षेत्रो में विशेष योगदान एवं गौरवशाली अतीत को सम्मानित करने हेतु जनजातीय गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।