, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि ,मुखबधिर स्कूल के बच्चों ने की परीक्षा उत्तीर्ण, किया जिले का नाम रोशन ,

बालोद- बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम उमरदाह में सुल्तानमल सजनादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत बालोद के बाफना परिवार द्वारा दिव्यांग बच्चो के लिए निःशुल्क श्री पार्श्वनाथ दिव्यांग मुखबधिर स्कूल का संचालन विगत एक वर्षो से कर रहा है जहाँ पर अभी वर्तमान में 16 बच्चें वहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे है जिसका वार्षिक रिजल्ट आ चुका है जिसमे सभी बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
स्कूल के संचालक गौतम बाफना ने बताया कि पिछले वर्ष ही यहां पढ़ाई शुरू हो गयी है यहां पर जो बच्चे बोल नही सकते सुन नही सकते पूर्ण रूप से मुखबधिर है ऐसे बच्चों के लिए हमने यहां निःशुल्क रहने खाने की एवं पूरी पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है और इस वर्ष में नए सत्र के लिए भी यहाँ पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है मेरा सभी लोगो से निवेदन है कि यदि आपके जानकारी में ऐसा कोई बच्चा है जो मुखबधिर है तो उनका यहाँ एडमिशन करवाएं ।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING