समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की सभी विभाग प्रमुखों को मासिक समीक्षा बैठक लेकर कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

बालोद, 08 मई 2024
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यांे की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान के कार्य संपन्न होने के पश्चात् अपने-अपने विभागों के कार्यों में कसावट एवं गति लाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियोें को आम जनता के हित में शासकीय कार्यों का संपादन पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ करने के निर्देेश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की प्रत्येक माह मासिक समीक्षा बैठक लेकर इसकी कार्यवाही विवरण भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे कि निर्धारित समयावधि में शासकीय कार्यों का संपादन कर आम जनता को उसका लाभ सुनिश्चित कराई जा सके। श्री चन्द्रवाल ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने विभिन्न विभागों के कार्याें की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिले में निस्तारी एवं पेयजल हेतु समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी प्रकरणों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित कराने को कहा। नगरीय निकायोें के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जिले के सभी नगरीय निकायों मंे समुचित साफ-सफाई के अलावा पेयजल आदि बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा आज आम जनता के हित मेें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य एवं उपलब्धि के संबंध में पावर प्वाइंट पे्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले मंे स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कुल स्वीकृत पदों के विरूद्ध वर्तमान में उपलब्ध मानव संसाधनों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रक्रिया जारी होने की जानकारी भी दी। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत अधोसंरचना से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अंतर विभागीय समन्वय के कार्यों की भी समीक्षा की।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING