



बालोद शहर में गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया गया।ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी गई l नमाज के बाद एक छोटा सा कार्यक्रम ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद की ओर से किया गया। इसमें बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक पैदा करने ईदी कलम बांटी गई।
फाउण्डेशन के दुर्ग सम्भागीय अध्यक्ष हाजी जाहिद अहमद,जिला अध्यक्ष अजहर कुरैशी,जिला सचिव रहीम मोहम्मद की विशेष उपस्थिति में नन्हे होनहार को ईदी कलम से सम्मानित किया।
इस अवसर पर हाजी जाहिद अहमद ने लोगो को ईद की मुबारकबाद दी।उन्होंने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम हासिल करने की बात कही।उन्होंने कहा की हर वालिद,वालिदैन की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने शिक्षा दे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे हाजी जाहिद अहमद,अजहर कुरैशी,रहीम मोहम्मद, बशीर खान,अरमान अंसारी, इस्माइल खान,अरमान अश्क,हाजी गौस मोहम्मद,अमजद चौहान,नियाजुद्दीन चौहान, फैजान रजा, जमीर अहमद,और नन्हे बच्चे शामिल हुए।