



बालोद नगर में ईदुल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह में बालोद जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना शकील रजा ने ईद की नमाज पढ़ाई।
नमाज के बाद छत्तीसगढ़ के साथ देश दुनिया में अमन शांति की दुआ मांगी गई।लोगो ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।
नमाज से पहले मौलाना शकील रजा ने कहा कि ईद का दिन एक दूसरे की खुशियां बाटने का दिन है।इंतजामिया कमेटी के सदर शाहिद अहमद खान ने ईद की मुबारकबाद पेश की ।उन्होंने कमेटी के कार्यों की जानकारी दी।ईद पर सहयोग के लिए नगर पालिका निगम और पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी।लोग कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूम रिश्तेदारों की कब्र पर फूल पेश कर उनकी मगफिरत की दुआएं भी मांगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इंतजामिया कमेटी के सदर शाहिद अहमद,सईद तिगाला,अहमद खान,रहीम मोहम्मद, हाजी जाहिद अहमद,हाजी सलीम तिगाला,हाजी अफजल रिज़वी,अजहर कुरैशी,जमील बख्श,बशीर खान,अरमान अंसारी,आदिल अमन,आदिल सिद्दीकी, रियाज़ कुरैशी,खलील अहमद,सलीम चौहान,अरमान अश्क,हाजी मिस्बाह( राजू भाई ), हाजी गौस मोहम्मद,फुरकान, जमीरुद्दीन और मुस्लिम जमात शामिल हुए।