



बालोद
मातृ शक्ति स्वयं सेविकाएं जिला बालोद के द्वारा नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस स्थानीय शीतला मंदिर बालोद में माता रानी के दीप प्रज्वलित व आरती कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष संगीता देवांगन ने कहा कि नवरात्रि का प्रथम दिवस पर्व सभी लोगों के लिए खुशियों भरा रहे, मां का आशीर्वाद जिले वासियों के ऊपर रहे। संस्था द्वारा गंगा मैया मंदिर झलमला प्रांगण में बुधवार को नवरात्रि पर्व पर आए सैकड़ो भक्तो को पोहा पेयपदार्थ वितरण कर किया गया ।

इस अवसर पर संस्था संयोजिका भारतीय बाडे ,रोहिणी साहू ,डिंपल पटेल, पूजा जैन ममता यादव, सोनकली पटेल, आशा नूनीवाल ,उमा यादव, कादंबिनी दीदी ,किरण अग्रवाल, उमा यादव ,तुलसी डोंगरे ,राखी क्षीरसागर, प्रीति साहू, नविता देवांगन सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी