अमलेश्वर में विकसीत भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

पाटन – पाटन विधानसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में किया गया। रथ के पहुंचने पर जन प्रतिनिधियों द्वारा पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया ।इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चन्द्राकर, भाजपा उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, श्रीमती रेवती सोनकर, कैलास यादव , फेरहराम धीवर, डॉ अलोक पाल, रामाधार साहू अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार आपके द्वार में आकर आपको योजनाओं की जानकारी मिल रहा है कि नही उसकी जानकारी ले रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले महिलाओं के मान सम्मान में शौचालय निर्माण करवाया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसान की समृद्धि, बालिका शिक्षा सहित कई जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगो को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में बताया कि अब प्रदेश में भी डबल इंजन की भाजपा सरकार बैठ चुकी है, हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस बार हर कच्चा मकान एक दिन पक्का मकान बनेगा आप सब धैर्य रखें प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। जैविक खेती पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे। पुलिस विभाग एव आबकारी विभाग से मंच के माध्यम से कहा कि पिछले पांच सालों में गाँव गाँव मे अवैध शराब बिक रही थी अब किसी भी गाँव मे अवैध शराब की बिक्री ना हो इसकी निगरानी करने की जवाबदारी आपकी है। केंद्रीय योजनाओं को देश के एक एक व्यक्ति तक पंहुचाने की गारंटी ही मोदी की गारंटी है।प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण, गर्भवती बहनों को मच्छरदानी के साथ विभिन्न उपयोग का किट प्रदान किया गया लगभग 51 बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण भी किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योजनाओं से हुए लाभ के बारे में आमजनों के साथ साझा किया। इस अवसर पर जैविक खेती,किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड,जनधन योजना,जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विभागीय कर्मचारियों द्वारा जानकारी दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामाधार साहू, पूरण साहू, धर्मेंद्र सोनकर, शिवा साहू, कुमार साहू, मृत्युंजय देवांगन, श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, भारती यादव, सुनीता साहू, कमलेश साहू, विकास सोनी, देवा निषाद, सुखदेव, साहू, मुरली निषाद, कुंजबिहारी साहू, विक्रम साहू, नगर पालिका के सीएमओं यादव सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे*।

✍????✍???? मो युसूफ खान

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING