नवपदस्थ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने किया पदभार ग्रहण

बालोद, 04 जनवरी 2024
बालोद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज अपरान्ह संयुक्त जिला कार्यालय में पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। निवर्तमान कलेक्टर श्री शर्मा ने नवपदस्थ कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल को कलेक्टर बालोद के रूप में कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री चंद्रवाल के संयुक्त जिला कार्यालय पहुँचने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय एसडीएम गुण्डरदेही श्री मनोज मरकाम, जिला कोषालय अधिकारी श्री मुकुंद भारद्वाज, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्री चंद्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक पद पर पदस्थ थे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING