



सोफिया न्यूज बालोद कार्यक्रम दुर्ग ताकिया पारा मुस्लिम कम्युनिटी हॉल में 9/9/2023 क़ो रखा गया!जिसमे रायपुर और राज नांद गांव से मो. अकरम कुरैशी, गाज़ी अहमद रज़ा, शाहबान खान, अय्यूब भाई, और हमशिरा से शहनाज़ बाजी, फ़िरदौस बाज़ी, नाज़मा बाजी, सबा बाजी ने बच्चों क़ो अपनी दुआओँ से नवाज़ा! इस प्रोग्राम में चार प्रतियोगिता में ऑनलइन से 4साल से 13साल तक के 80 बच्चों ने अपने हौसलों की उड़ान क़ो परवाज़ दिया!इसमें कुरान मुकम्मल, फातेहा, नन्हे रोज़दार, अज़ान, में अपने तोहफ़े हासिल किये! फाउंडेशन पिछले 5वर्षो से अलग अलग प्रोग्राम करवाती आ रही हैं! इस प्रोग्राम में मो. शेख वसीम अशरफी भाई ने स्टेज क़ो सम्हालते हुये प्रोग्राम में चार चाँद लगाए! दुर्ग हमशिरा से फहमीदा बाजी, फरहत बाजी और अर्शीया आलम बाजी का बहोत अहम किरदार रहा! इस प्रोग्राम में सर्टिफिकेट और मोमेंटो के साथ ही कम्पास और दीगर इनामत से बच्चों का हौसला बढ़ाया!और उनके उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं दी।