वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर, डीईओ एवं अन्य अधिकारी

मुख्यमंत्री ने स्कूल जतन योजना अंतर्गत बालोद जिले के
541 स्कूलों का जीर्णोंद्धार के पश्चात् किया लोकार्पण
वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर, डीईओ एवं अन्य अधिकारी

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के नव नियुक्त 1318 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ ही जीर्णोंद्धार के पश्चात् प्रदेश के 7688 स्कूलों का लोकार्पण भी किया। इस दौरान श्री बघेल ने बालोद जिले के मरम्म्त के पश्चात् सुसज्जित किए गए 541 स्कूलों का लोकार्पण भी किया। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुंद साव एवं अन्य अधिकारियों ने सयंुक्त जिला कार्यालय बालोद के एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में अपनी वर्चुअली भागीदारी सुनिश्चित की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले के स्कूलों मरम्मत कर नए स्वरूप में सुसज्जित किया गया। जिले के इन सभी स्कूलों को लगभग 63 लाख रुपये की लागत राशि के गोबर पेंट से पोताई भी कराया गया है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING