



राजनांदगांव
छ. ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई द्वारा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एच्.आर सोम जी को श्रीफल, पेन तथा श्रीमद भवगत गीता सादर सप्रेम भेट करके भावभीनी विदाई दी गई तथा आदरणीय सोम सर जी द्वारा हमेशा सहायक शिक्षक फेडरेशन के समय-समय पर विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर जब-जब मुलाकात की गई सर जी का हमेशा फेडरेशन के मार्गदर्शन करते हुए सहयोग प्रदान किया है।
इसी कड़ी में नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी सी.एल.ठाकुर सर जी का फेडरेशन के द्वारा श्रीफल तथा पेन भेंट करते हुए हार्दिक स्वागत किया गया।
सौजन्य मुलाकात करने वालो में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू, जिला महामंत्री रामेश्वर साहू, जिला महासचिव, बंदिश नेमपाण्डे, डोंगरगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष मो.अमीन कुरैशी, प्रांतीय पदाधिकारी ललित प्रताप सिंग, महिला प्रकोष्ठ से माला गौतम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।