कलेक्टर ने ली सभी निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक

सोफीया न्यूज बालोद
सभी विभागों के लंबित निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा
कराने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज विभिन्न निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में श्री शर्मा ने जिला खनिज न्यास संस्थान के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माणाधीन कार्यांे को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु सभी निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही निर्माण कार्यांे के गुणवत्ता पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अंतर्गत चल रहे स्कूल जतन योजना के निर्माण किये जा रहे शासकीय स्कूल भवन के जीर्णोधार, अतिरिक्त कक्ष सहित अन्य कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अप्रारंभ एवं निविदा स्तर के कार्यों में भी शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराने कोे कहा। कलेक्टर ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई विभाग अंतर्गत सड़क व पुल-पुलिया निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी मार्गों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क के निर्माण में सोल्डर कार्य में विशेष ध्यान देते हुए बेहतर कार्य करने तथा कार्यों की जियो टैगिंग करने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार हेतु किए जा रहे निर्माण कार्य को शीघ्र से पूर्ण कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के प्रगतिरत् एवं लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने व अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले एजेंसियों पर सख्ती से कार्रवाई की चेतावनी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शशांक पांडेय, एसडीएम गुरूर श्री गंगाधर वाहिले, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अलावा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों सहित अन्य निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING