



सोफिया न्यूज बालोद :-
अब जिले में अनुविभागीय कार्यलय राजस्व की संख्या बढ़कर हो गई है पांच
नवीन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व बनाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त 20 अगस्त 2023 बालोद जिले में पांचवा नवीन कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौंडी आज से अस्तित्व में आ गया है| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में प्रशासनिक कसावट लाने एवं क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर महा समुदाय के हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नवीन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डंडी का शुभारंभ किया।
नए अनविभाग बनाने के क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। बात बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा लोकगीत हेतु लिए गए इस निर्णय से राजस्व मामलों के निपटान में तेजी ए आएगी और प्रशासनिक कसावट बढ़ेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में भी आसानी होगी। गणित नवीन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डंडी में कुल ग्रामों की संख्या 118 है। भौगोलिक क्षेत्रफल कुल 81 हजार 428 हेक्टेयर हैं ।तहसील की संख्या एक तथा राजस्व निरीक्षक मंडल की संख्या एक है| कुल पटवारी हल्का नंबर 31 है ग्राम पंचायत की संख्या 62 है|