अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया में भाजपा खो रही अपना विश्वास, अभी से ही इतर बितर हुआ मंडल….

 

बालोद

बालोद जिले के गुरुर नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के मामले में अभी से ही भाजपा अविश्वास में नजर आ रही है और सब बिखरा हुआ नजर आ रहा है एक तरफ जहां संपूर्ण समर्थन के साथ सभी भाजपा एवं काग्रेस ने एक मंच पर आकर गुरुर नगर पंचायत के अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है पर आज जब न्यायालयीन प्रक्रिया की बारी आई तो पार्षद चिंताराम साहू चंद्रलता साहू जीतेश्वरी निषाद एवं अनुसूइया ध्रुव ने अपना हस्ताक्षर नहीं किया है इससे स्पष्ट नजर आता है कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन का डंडा पार्षदों पर नहीं चल पाया है गुंडरदेही नगर पंचायत में भी भाजपा व कांग्रेस ने मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है गुरूर और गुंडरदेही दोनों ही जगह भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं जिला संगठन फिसड्डी साबित हो रहे हैं भाजपा और कांग्रेस के सभी पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसे अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू ने न्यायालय से स्टे ले आया परंतु उस स्टे को खारिज कराने के लिए जब पार्षदों के सहमति की जरूरत है तो चंद्रलता साहू चिंता साहू सहित दो अन्य पार्षद ने अपनी सहमति नहीं दी वहीं पार्षद मुकेश साहू एवं शोभित ओझा, कुंती सिन्हा अपने फैसले पर अडिग हैं पर 4 अन्य पार्षद पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त नजर आ रहे हैं जिसपर मंडल अध्यक्ष भी मौन सहमति बनाए हुए हैं।

कोर्ट के स्टे को हटाने पार्षदों ने नहीं दी सहमति

गुरु नगर पंचायत के अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ स्टे ऑर्डर हाई कोर्ट से लाया गया है जिस को चैलेंज करने के लिए सभी पार्षदों द्वारा न्यायालयीन प्रक्रिया का सहायता दिया गया है परंतु इस प्रक्रिया में भी भाजपा के पार्षद चिंता राम साहू जितेश्वरी निषाद चंद्रलता साहू एवं अनुसूया ध्रुव ने अपनी सहमति नहीं दी है इसे सीधे सीधे संगठन से बगावत कही जा सकती है।

मंडल अध्यक्ष की निष्क्रियता

गुरुर मंडल अध्यक्ष के कौशल साहू द्वारा अब तक सभी पार्षदों का बैठक तक आहूत नहीं किया जा सका है जिससे यह स्पष्ट नजर आता है कि अब तक संगठन में बैठे शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी के बड़े मामलों से उनका हाथ ही पीछे हो चुका है मंडल अध्यक्ष द्वारा स्वयं अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर की ओर रुख किया गया था परंतु आज स्वयं मंडल अध्यक्ष है कि पार्षदों की बैठक नहीं करा पा रहे हैं जिससे कौशल साहू के खिलाफ पार्षदों में भी आक्रोश व्याप्त हो रहा है।

क्या इन पार्षदों पर होगी कारवाई

गुरु नगर पंचायत के पार्षद मुकेश साहू ने बताया कि उनके द्वारा अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए प्रस्ताव दिया गया था परंतु बाकी अन्य पार्षदों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है स्पष्ट है कि भाजपा के चार पार्षद संगठन के विरुद्ध काम कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि भाजपा के इन पार्षदों के ऊपर संगठन किस तरह की कार्रवाई करती है।

विधानसभा के पहले मास्टरस्ट्रोक

विधानसभा चुनाव के पहले इस तरह का अविश्वास प्रस्ताव मास्टर स्ट्रोक साबित हो रहा है परंतु भाजपा संगठन का ऐसे मामलों पर ध्यान ना देना समझ से परे हैं जल्द ही भाजपा के ऐसे पार्षद चंद्रलता साहू और चिंता साहू, जीतेश्वरी निषाद एवं अनुसुइया ध्रुव के खिलाफ प्रदेश स्तर पर शिकायत हो सकती है ।

सभी पार्षदों ने मिलकर उठाया था कदम

नगर पंचायत के अध्यक्ष टिकेश्वर साहू के खिलाफ भाजपा व कांग्रेस के सभी पार्षदों ने संयुक्त रूप से उनकी कार्यप्रणाली से नाखुश होकर कदम उठाया था परंतु आज चिंतासाहू चंद्रलता साहू एवं दो अन्य पार्षद अपने कदम को पीछे खींच रहे हैं पार्टी से बगावत करने पर उतारू है और मंडल का संगठन चुप है आने वाले दिनों में विधानसभा का चुनाव है ऐसे में पार्टी बिखराव की ओर है इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है और आम जनता को उम्मीद है कि जिस तरह दल्ली राजहरा में पार्टी से बगावत करने वाले पार्षदों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की गई है वैसे ही गुरुर नगर पंचायत में भी पार्टी से बगावत करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

……………………………………………………………………
नेता प्रतिपक्ष चिंता राम साहू के आवेदन पर हम सब ने हस्ताक्षर किया था और अयोग्य नेता प्रतिपक्ष चिंता राम साहू आज स्वयं ही अपने आवेदन से पीछे हट रहा है जबकि उन्हें सभी पार्षदों का सहयोग था वह आज अध्यक्ष के समर्थन में हैं

प्रमोद सोनवानी, उपाध्यक्ष नगर पंचायत गुरुर

……………………………………………………………..

अब गिराने जैसा कोई सवाल नहीं है हमे शिशु मन्दिर वाले प्रकरण में किसी ने साथ नहीं दिया अब हम किसी को साथ नहीं देंगे हम तक किसी का कागज नहीं आया है न्यायालय से जुड़ा हुआ।

चिंता राम साहू, नेता प्रतिपक्ष गुरुर

……………………………………………………………

हम न्यायालय प्रक्रिया को चैलेंज करने के लिए पार्षदों के पास दस्तखत लेने गए थे परंतु पार्षद चिंताराम साहू, चंद्रलता साहू सहित दो अन्य ने अपनी सहमति नहीं दी।

रामसहाय साहू, अधिवक्ता

………………………………………………………………………

गुंडरदेही नगर पंचायत में आगामी 18 तारीख को मतदान प्रक्रिया है और गुरूर के बारे में अभी सामंजस्य बैठाने की कोशिश चल रही है।

कृष्णकांत पवार, अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद

 

बालोद से अमजद चौहान की रिपोर्ट 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING