



बालोद
पूरे छत्तीसगढ़ में छेरछेरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है परंतु बालोद जिले की युवा मोर्चा ग्रामीण मण्डल की टीम द्वारा एक अलग तरीके से सरकार के खिलाफ छेरछेरा पर्व मनाया जा रहा है दरअसल लोग पर्वत हर चेहरा मांगने का पर्व होता है जिसमें देने वाला भी बड़े प्रेम से छेरछेरा देता है परंतु यहां पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आम जनता को भूपेश सरकार के खिलाफ जागरूक करती नजर आई दरअसल 25 सो रुपए बेरोजगारी भत्ता मांगने आज छेरछेरा कपूर व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा चुना गया और वे शहर शहर गांव गांव गली गली दुकान दुकान जा कर बेरोजगारी भत्ता मांगने लगे।
छेरछेरा में मिल जाए बेरोजगारी भत्ता
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा युवाओं को 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था आज उनके कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और बेरोजगारी भत्ता का कुछ भी अता-पता नहीं है छेरछेरा हमारे छत्तीसगढ़ का लोक पर्व है और इस दिन दान का बड़ा महत्व होता है और मांगने का भी जब गांव गांव के लोग बड़े ही प्रेम से अन्न का दान करते हैं या फिर अन्य सामग्रियों का दान करते हैं तो हम इस उम्मीद में निकले हैं कि हमें पच्चीस सौ रुपया बेरोजगारी भत्ता जब हम लोगों से मांगने गए तो वह हमारी बात सरकार तक जरूर पहुंचाएं।
क्या एक साथ दे पाएगी सरकार
युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संजय साहू एवं संदीप साहू ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया कि प्रत्येक माह 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा प्रदेश सरकार ने किया था कितने वर्ष बीत चुके हैं क्या यहां कि प्रदेश सरकार एक साथ युवाओं को कितने रुपए दे पाएगी यहां तो धान खरीदी से लेकर सभी आर्थिक मामलों में प्रदेश सरकार फिसड्डी साबित हुई है आखिर युवाओं को गुमराह करके इस सरकार को क्या मिला है आने वाले समय में यह सरकार खुद मुंह के बल गिरेगी और युवा इसमें अहम जिम्मेदारी निभाएंगे इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति समिति दानवीर साहू, मंडल अध्यक्ष पार्थ साहू, मण्डल उपाध्यक्ष कुलदीप यादव सहित अन्य मौजूद रहे।