सरपंच पद हेतु ऊर्जावान प्रत्याशी लीला राम डड़सेना ने सैकड़ों समर्थको के साथ किया नामांकन दाखिल….

बालोद

 

आज नामांकन के आखिरी दिन करहीभदर ग्राम पंचायत के रिक्त सरपंच पद हेतु ऊर्जावान प्रत्याशी लीला राम डड़सेना ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ नामांकन दाखिल किया। जिसमें प्रमुख रूप से बुधरु साहू, माखन तारम, दुर्गा साहू, कार्तिक गांवरे, नरेंद्र सेमहरा, भोमराज साहू, राधे ठाकुर, भूपेंद्र साहू, गणेश सिन्हा, रामदास ठाकुर, दयानंद साहू, ब्यास तारम, देवधर साहू, गणेश साहू, गहरु ठाकुर, अशोक साहू, मुकेश सेन, अर्जुन ठाकुर, ओमप्रकाश गजेंद्र आदि सैकड़ो समर्थकों ने भारी बहुमत से जीत दिलाने का समर्थन किया।अंत में सरपंच पद प्रत्याशी लीला राम डड़सेना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की सबको समान रूप से बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य मिले इस क्षेत्र में काम करूँगा कहकर सबको आश्वस्त किया।

 

बालोद से अमजद चौहान की रिपोर्ट 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी लोगों को अनिवार्य रूप से एक-एक पेड़ लगाने को कहा, अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड मे जाकर एवं आम जनता से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन की करें पड़ताल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING